Showing posts with label karan razdan. Show all posts
Showing posts with label karan razdan. Show all posts

Murder of Sam D'Silva (Last episode of Tehkikaat): Tehkikaat Episode 51 and 52

A big event is organized to reward Sam Disilva and Gopi, where Sam and Gopi are giving a narrative of a few of their cases they solved.

At the same time, some of the prisoners escape from city jail after a planned dynamite explosion. A few of them reach the event and shoots Sam with Three bullets. Sam Disilva collapses immediately.

Let us see how the mystery of Sam's murder gets solved and who were those prisoners behind this shootout.

This was the last episode of Tehkikaat in which Producer-Director Karan Razdan introduces you to his crew members also.

सैम डिसिल्वा और गोपी के लिए एक बड़ा ईवेंट किया जाता है जिसमे दोनों लोगों एक साथ बैठ कर साथ मे सुलझाए गए केसेज़ के बारे मे बता रहे हैं।

इसी समय शहर की जेल से कुछ कैदी एक बम धमाके के बाद फरार हो गए हैं। इनमे से कुछ अपराधी उसी ईवेंट मे पहुचते हैं और सैम पर गोली चल देते हैं। ईवेंट मे अफरातफरी मच जाती है। सैम वहीं पर गिर जाता है। सैम को गोली लागि देख कर गोपी भी घबरा जाता है।

आइए देखिए की सैम की हत्या किसने की थी और ये पूरी गुत्थी कैसे सुलझी थी।

ये तहकीकात की आखिरी कहानी थी जिसके अंत मे प्रडूसर-डायरेक्टर कारण राज़दान आपको अपनी पूरी क्रू से भी मिलवाते हैं।

Starring:
Pramod Mautho

Rasik Dave


READ MORE

Twins Illusion: Tehkikaat Episode 10 and 11

This story is different in itself. Another feature of this story was that Producer/Director of the series Karan Razdan himself played the lead role.

Uday Singh is a successful businessman who lives with his wife Nina. Uday is at an important conference in which talks are on to open a new resort. After the meeting is over, his twin brother Vijay comes into the meeting room and tells him to kill his partner Mehta, this will give him 25% of the entire investment. Uday feels very bad. He comes home and tells this to wife Nina. Nina also gets very angry over Vijay. Uday says that Vijay often comes to him and gives him absurd advice.

Nina gets worried and then meets Sam DeSilva taking Vijay's photo. She tells him that it is her brother-in-law Vijay who provokes her husband to do bad things again and again. Sam and Gopi then start investigating but after spending a good amount of time on the case, they are not able to figure out how to find Vijay.

ये कहानी अपने आप मे अलग है और मै दावा तो नहीं करता मगर हो सकता है की 2010 की बहुचर्चित फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक इसी से प्रेरित हुई हो! इस कहानी की एक और खासियत ये थी की इसमे तहकीकात सीरीअल के निर्माता और निर्देशक कारण राज़दान ने खुद ही मुख्य भूमिका निभाई थी।

उदय सिंह एक सफल बिजनेसमैन है जो की अपनी पत्नी नीना के साथ रहता है। उदय एक जरूरी कान्फ्रन्स मे है जिसमे एक नए रिज़ॉर्ट को खोलने को लेकर बात चल रही है। मीटिंग खतम होने के बाद उसका हमशक्ल जुड़वा भाई मीटिंग रूम मे आता है और उसको बोलता है की अपने पार्टनर मेहता हा खून कर दो इससे तुमको पूरे इनवेस्टमेंट मे 25% का फायदा होगा। उदय को बहुत बुरा लगता है। वो घर आकर ये बात पत्नी नीना को बताता है। नीना को भी विजय पर बहुत गुस्सा आता है। उदय कहता है की विजय अक्सर उसके पास आता है और उसको उलटी सीधी राय देता है।

नीना चिंतित हो जाती है और और फिर विजय का फोटो लेकर सैम डिसिल्वा से मिलती है। वो उसको बताती है की ये उसका देवर विजय है जो की उसके पति को बार बार बुरा काम करने के लिए भड़काता है। सैम और गोपी तब तहकीकात शुरू करते हैं तो उनको समझ नहीं आता की वो विजय को कैसे पकड़े क्यूँ की उसका कोई भी सुराग नही मिल पा रहा है।

Starring:
Natasha Rana
Shammi Ji

Karan Razdan



READ MORE